बहुत पुरानी बात है - भारत में कभी कागजों पर रामयुग था !
बहुत पुरानी बात है - भारत में कभी कागजों पर रामयुग था ! रामयुग में महामारी फैली थी. लोग बिना इलाज दवा ऑक्सिजन के मर रहे थे. राजा ने अस्पताल कम मंदिरों का ज्यादा निर्माण किया था ! महामारी में प्रजा बेहाल थी, लोग अपने बीमार परिजनों को ठेला, हाथगाडी में अस्पताल ले जाने को मजबूर थे ! विधायक ठाकुर राजीव प्रताप रूडी ने अपने घर के अहाते में 70 एम्बुलेंस छुपाकर रखा था. समाजसेवक शंबूक यादव ने छुपाई गयी एम्बुलेंस को खोज निकाला. राजीव प्रताप रूडी की अमानवीय लापरवाही सामने आ गई ! ठाकुरों को गुस्सा आ गया. आठ थानों की पुलिस ने मिलकर शंभूक यादव को गिरफ्तार कर राजा के सामने पेश किया ! किसी ठाकुर को अपमानित करने के आरोप में राजा ने शंबूक यादव को मृत्युदंड दिया. सरेआम शंबूक यादव की गर्दन काट दी गई ! भ्रष्टाचारी राजीव प्रताप रूडी को इनाम में महामंत्री बनाया गया ! ✍🏻 Ashish Kumar